अलीराजपुर

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम को लेकर सोड़वा के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों की ली बैठक , दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा आज जनपद पंचायत सोंडवा में मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम  को सफल बनाने के लिये अधिकारीयों सरपंच , सचिव , जनपद पंचायत सदस्य , व जनप्रतिनिधियों सभी कार्यकर्ता की बैठक ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए , कार्यकर्ताओ को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को लेकर आना का आव्हान किया और कार्यक्रम को सफल बनाना को कहा , बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत , कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर , सोंडवा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेवली गरासिया , सोंडवा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम भयडीया , भाजपा जिला महा मंत्री नरेंद मोरी , भाजपा सोंडवा मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत ,  सोंडवा मंडल महा मंत्री सारदिया नरगावा , सीइओ वेरसिंह मुजाल्दा , तहसीलदार , गोस्वामी जनपद पंचायत सदस्य , सरपंच , सचिव , आदि उपस्थित थे ।

Trending