झाबुआ

भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन के कार्यक्रम से लोट रही भाजपा जिला उपाध्यक्ष का वाहन दुर्घटनाग्रस्त।

Published

on

थांदला (वत्सल् आचार्य की रिपोर्ट)–आज भाजपा कार्यालय झाबुआ के भूमि पूजन कार्यक्रम से लौटते वक्त भाजपा. युवा मोर्चा उपाध्यक्ष की गाडी पेटलावाद झाबुआ रोड पर दुर्घटना ग्रस्त हों गई . गाडी मे ड्राइवर के साथ भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्त्ता मांगीलाल जी पड़ियार एवम जिलाउपाध्यक्ष दुर्गाबेंन पड़ियार भी थे। तीनो ईश्वर कृपा सुरक्षित है।

से

Trending