अलीराजपुर – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 12 तारीख के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरो पर है , आपको बता देकी मुख्यमंत्री डॉ यादव चंद्रशेखर आजाद नगर के रिंगोल मे श्री कृष्ण प्रणामी धर्म महोत्सव मे शामिल होगे , उसके बाद सोड़वा के छकतला मे निर्मदा लिंक परियोजना का उद्धघाटन करेंगे , आज डीआईजी निमिष अग्रवाल द्वारा सेजावाडा स्थित हेलीपेड एवं रिगोल स्थित सभा स्थिल का निरिक्षण कर तैयारीयों का जायजा लिया गया , साथ ही अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए निरिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास , एसडीओपी नीरज नामदेव सहित पुलिस अमला मौजूद रहा ।