झाबुआ

महाकुम्भ मे संघ के पर्यावरण संरक्षण अभियांन् मे थांदला के समाज सेवियों ने सहयोग प्रदान किया

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट). संघ के पर्यावरण संरक्षण के शुभ विचार के चलते आगामी महाकुम्भ मेले मे प्लास्टिक व कचरा रहित रखने के उदेश्य से व पर्यावरण संरक्षण को दृस्टिगत रखते हुए सामाजिक स्तर पर महाभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्टील की थाली व झोले सहयोग हेतु समाज से एकत्रिकरण किया जा रहा जिस हेतु 101 थाली झोले श्री हसमुख लाला जी सोनी थांदला ने श्री शंभुलाल जी प्रजापत ने 5 थाली और झोले ,श्री मयूर जी तलेरा 10 थाली,ओर झोले सहयोग हेतु भेट किये । एक थाली ओर एक झोले का शुल्क केवल 120 रूपए है। यह कार्य संघ के एक महाअभियान की छोटी सी झलक है ।सेवा भारती सभी सहयोगियों के दीर्घायु होने.व स्वास्थ्य रहने की कामना करती है।कुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण हेतु ओर अधिक मजबूत संदेश देने हेतु एक थाली एक झोला अभियान बिलकुल सही है।।

कमलेश जी चोपड़ा सामाजिक उपक्रम प्रमुख सेवाभारती झाबुआ।

Trending