झाबुआ

दस दिवसीय विशाल पुर्ण बॉडी चेकअप एवं निदान शिविर का हुआ शुभारंभ

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)  रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी वरिष्ठ रोटेरियन मांगीलाल जी नायक एवं कांतिलाल जी नीमा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं सचिव कमलेश गरवाल के नेतृत्व में इस वर्ष भी रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वाधान में 10 दिवसीय विशाल पुर्ण बॉडी चेकअप एवं निदान शिविर आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब के डॉक्टर किशोर नायक ने बताया कि इस शिविर में थायराइड प्रोफाइल तीन जांच, किडनी प्रोफाइल पांच तरह की जांच, कोलस्ट्रोल प्रोफाइल सात तरह की जांच, आयरन प्रोफाइल तीन तरह की जांच लिवर प्रोफाइल की जांच शुगर प्रोफाइल दो तरह की जांच विटामिन प्रोफाइल दो तरह की जांच इलेक्ट्रोलाइट दो तरह की कुल 65 तरह कि जावेगी उक्त जांच से शरीर में होने वाली बड़ी बीमारियों का पता लग सकता है
रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष भरत मिस्त्री ने बताया कि मनुष्य आजकल की दौड़ धूप में अपनी शरीर की बीमारियों के बारे में पता ही नहीं चलता की कब कौन सी समस्या शरीर में हो जाए इस हेतु रोटरी क्लब अपना के माध्यम से संपूर्ण बॉडी चेकअप शिविर आयोजित किया जा रहा है इस शिविर में ब्लड का सैंपल लिया जाएगा ओर अहमदाबाद की बड़ी लेब में रोटरी क्लब अपना के माध्यम से मात्र 900/- रुपए में 65 तरह की जांच होगी यह जांच बड़े शहरों हजारों रुपए खर्च होते परंतु रोटरी के माध्यम से कम खर्चे में अधिक लाभ मिलेगा साथ ही पडवाल हॉस्पिटल मेघनगर के डॉ सोहन गणावा एम.डि. मेडिसन डॉक्टर
पूर्व सीनियर रेजिडेन्ट हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल एवं पूर्व सीनियर एम्स रेजिडेन्ट द्वारा निशुल्क निदान किया जाएगा यूनिक पैथोलॉजी के बंटी मोटवानी ने बताया कि रोटरी के साथ हम भी इस मानव सेवा के महाकुंभ में अपनी सहभागिता देते हुए मानव सेवा के लिए तत्पर हैं और यह जांच शिविर दिनांक 10 से 19 दिसंबर 24 प्रातः 10 से शाम 6 तक युनिक पेथोलोजी स्टेशन मेघनगर में ब्लड सेम्पल लिए जाएंगे जो शिवीर स्थल तक आने में असमर्थ एसे व्यक्ति निम्न मोबाइल 9827341073 पर फोन करे उनके टेस्ट सेम्पल घर पर आकर ले जाएगें यह सुवीधा केवल मेघनगर वालो के लिए रोटरी क्लब अपना आप सभी से अनुरोध करता है कि इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में पधार कर लाभ लेवे।

Trending