झाबुआ

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर अंतर्गत पात्र हितग्राही योजना का लाभ अवश्य लें :- नपा अध्यक्ष कविता सिंगार

Published

on

झाबुआ – प्रदेश में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक जन कल्याण अभियान तथा 15 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक लोक कल्याण पर्व मनाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करना है अभियान 11 दिसम्बर से गीता जयंती से आरंभ होगा। इसका समापन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को होगा। अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इन शिविरों में भी यदि हितग्राही लाभ पाने से वंचित रह गए तो उन्हें 26 जनवरी को लाभान्वित किया जाएगा । प्रत्येक शिविर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

शहर में  मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर सुबह 10:00 बजे वार्ड क्रमांक 1 से प्रारंभ हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगरपालिका अध्यक्ष कविता सिंगार उपस्थित थीं । साथ ही अतिथि के तौर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगर , पार्षद विजय चौहान , पार्षद महेंद्र तिवारी , पार्षद अभिमन्यु सिंह, पार्षद रेखा शर्मा आदि  उपस्थित थे ।  नपा अध्यक्ष कविता सिंगार ने बताया कि जन-कल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवा, नारी, किसान तथा गरीब वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करना है एवं उनके हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करना है. इसमें 47  हितग्राही मूलक  सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों की सीएम हेल्पलाइन डेशबोर्ड पर मॉनीटरिंग भी की जायेगी । श्रीमती सिंगार ने यह भी बताया कि अभियान अवधि में शहर के 18 वार्डो में  शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का निराकरण और पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया जावेगा  । आयुष्मान योजना में 70 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के कार्ड बनाये जायेंगे । श्रीमती सिंगार ने शहरवासियों से अपील की है कि आयोजित शिविरों में पहुचकर,  पात्रता अनुसार दी जाने वाली सुविधाओं को लाभ अवश्य लें । कार्यक्रम में नोडल अधिकारी रितिका पाटीदार, प्रभारी सीएमओ श्री पाटीदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एस.बघेल, के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे ।

.

Trending