रतलाम 11 दिसम्बर 2024/ जिला किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के मैदानी अधिकारियों को उर्वरक गुण नियंत्रण हेतु अभियान संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
उपसंचालक श्रीमती नीलमसिंह चौहान ने बताया कि विभाग के अनुविभागीय अधिकारियों तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सघन अभियान अंतर्गत विभाग के निहित प्रावधानों के अनुसार नमूने लेवे, सीधे सूर्य के प्रकाश, बारिश के स्थान से सैंपलिंग ना करें, सेंपलिंग उपकरण पूरी तरह साफ हो। 100 टन या 2000 बेग तक एक लॉट बनाएं, एक ही ग्रेड के विभिन्न निर्माता के उर्वरकों को आपस में मिश्रण ना करें। जैव उर्वरक के नमूने के लिए मूल पैकेट को मूल रूप में बिना खोले हुए प्रयोगशाला भेजा जाए ताकि संभावित संक्रमण से बचा जावे। प्रत्येक प्रकार के जैव उर्वरकों के बेचवार, लाटवार नमूने लिए जाए।
जिले में उपलब्ध सभी उर्वरकों के नमूने, समस्त निर्माण इकाइयों भंडारण केंद्र तथा विक्रय केन्द्रों से लिए जाए। नमूना लेने के समय उर्वरक स्कंद की मात्रा, बैच नंबर, प्लॉट नंबर आदि का रिकॉर्ड रखा जाए। सघन अभियान में कालाबाजारी के प्रकरण पृथक-पृथक से संधारित किया जाए जो मानक अमानक प्रकरण के स्कंध से अलग होंगे जैसे मिस ब्रांड, अवैध भंडारण, अवैध परिवहन, अधिक कीमत पर बेचना, बिना लाइसेंस के बेचना आदि। इन मामलों में वैधानिक कार्रवाई करके जानकारी का संधारण पृथक से किया जाएगा।