रतलाम 11 दिसम्बर 2024/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2024-25 हेतु योजना के क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा जिले में एग्रीकल्चर ईंश्योरेंस कम्पनी आफ इंडिया लिमिटेड का चयन किया गया है। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्रीमती नीलमसिंह चौहान ने बताया कि जिस बैंक से किसान का किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुआई प्रमाण पत्र, पटवारी हल्के की जानकारी, किसान संबंधित बैंक में जाकर अद्यतन कराएं। अऋणी व डिफाल्टर किसान अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए अपने पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में फार्म जमा कराएं ताकि उनकी फसलों का फसल बीमा योजना के तहत हो सके। फसल बीमा कराने के लिए बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोनी का प्रमाण पत्र, संबंधित आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड इत्यादि में से कोई एक व बैंक पासबुक की फोटो कापी लेकर जाएं।