झाबुआ 11 दिसम्बर, 2024। जिला प्रशासन संस्कृति विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। स्थानीय जिला पंचायत सभा कक्ष में विश्व गीता प्रतिष्ठान एवं परशुराम कल्याण बोर्ड के सहभागियों द्वारा गीता के 11, 12, 15 के अध्याय का पाठ किया गया। सभी प्रतिभागियों को गीताजी भेंट की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा आरती की गई। गीता के कर्म योग के बारें में विस्तार से चर्चा की गई। जिला नोडल अधिकारी संस्कृति विभाग श्री जगदीश सिसोदिया ने कहा कि गीता एक ऐसा ग्रंथ है स्वयं से स्वयं की मुलाकात का पहला ग्रंथ है जिसमें संवाद की प्रक्रिया के साथ जिना सिखाती है। गीता पाठ से आत्मिक शांति प्राप्त होती है। इस अवसर इस दौरान पार्षद वार्ड क्रमांक 1 श्रीमती रेखा अश्विन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, साक्षरता प्रभारी एवं श्री संजय माथुर, श्री अशोक त्रिवेदी, श्री अश्विन शर्मा, श्री प्रदीप पंड्या, श्री राजेश गौड़, श्री राजेश, आशीष, श्रीमती रेखा पंड्या, परशुराम सेना अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी, परशुराम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अश्विन शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी अशोक त्रिवेदी, हेमलता भट्ट एवं ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।