झाबुआ

स्वास्थ्य विभाग में सुबह 11:00 तक कर्मचारी कार्योलय नहीं पहुंचे….. शासन के आदेशों की अवहेलना

Published

on

झाबुआ – ‌एमपी में मोहन सरकार ने शासकीय दफ्तरों में बाबुओं की लेट लतीफी पर रोक लगाने के लिए सख्त रवैया अपनाया है। इसे लेकर मोहन सरकार ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है। जिसमें ऑफिस में आने जाने की टाइमिंग दी गई है। इसको लेकर कलेक्टर और अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। । इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। अब सरकारी अफसरों को इसके अनुरूप ही दफ्तर आना होगा। आदेश के हिसाब से उन्हे सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दफतरों में रहना होगा । इस संबंध में राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है। इसके अनुसार अब सरकारी अफसरों को सुबह 10 बजे ऑफिस में रिपोर्ट करना होगा और शाम 6 बजे तक दफ्तर में रहना होगा, उन्हे इसका सख्ती से पालन करना होगा,  नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कारवाई होगी । लेकिन झाबुआ के स्वास्थ्य विभाग में कई कर्मचारी आए दिन कार्योलय समय पर नहीं पहुंच रहे हैं  लेकिन विभाग के आला अधिकारी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे यह कर्मचारी मनमानी पर उतारू हो गए हैं और अब अपने कार्यालयीन समय पर नहीं पहुंच रहे हैं । पूर्व में भी हमने खबर के माध्यम से विभाग के अधिकारी को ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। लेकिन लगता है विभाग के सीएमएचओ द्वारा शासन के आदेशों का पालन कराने में असमर्थ हैं जिससे कर्मचारी समय पर कार्यालय पर नहीं पहुंच रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग की स्थापना शाखा का सुबह 11:00 बजे तक कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था इसके अलावा एक और शाखा में भी कोई कर्मचारी  उपस्थित नहीं था । क्या शासन इस और ध्यान देगा और विभाग के कर्मचारियों द्वारा लेट लतीफी को लेकर कोई सख्त कदम उठाएगा ।

Trending