थांदला (वत्सल आचार्य) प्रदेश मे चल रहे चर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले मे प्रदेश भर मे सीबीआई की जाँच के बाद कई कॉलेजो की मान्यताए रद्द कर दी गई थी जिसे लेकर कुछ कॉलेज संचालक उच्च न्यायालय की शरण मे गए थे जिस पर सुनवाई करते हुए कुछ कॉलेजो को अनियमित्ताए पूर्ण करने के लिए समय दिया गया था जिसमे थांदला का मा पद्मावती नर्सिंग इंस्टिट्यूट भी एक था जहा पर व्याप्त अनियमित्तओ को संचालक द्वारा पूर्ण कर लिया गया। जिससे उक्त कॉलेज को शाशन से पुनः मान्यता प्राप्त होकर संचालन पुनः शुरु हो गया है।
हमें माननीय हाईकोर्ट पर पूरा भरोसा था और माननीय हाई कोर्ट द्वारा जो टीम गठित की गई थी उसमें हमने हमारी अपील की थी कि हम अनसूटेबल नहीं है कमियां जरूर हो सकती थी जिन कमियों को सीबीआई द्वारा जांच में लिया गया था वह सारी कमियां हमारे द्वारा पूरी कर दी जा कर कमिटी के समक्ष प्रस्तुत की जांच उपरांत कॉलेज को सूटेबल किया गया l सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।
संजय भाबर, सह सचिव महर्षि वाल्मीकि वंशज सेवा आश्रम थांदला जिला झाबुआ मध्य प्रदेश