अलीराजपुर – आवेदक खीमा अजनार पिता धन सिंह अजनार उम्र 43 वर्ष पद अतिथि शिक्षक प्राथमिक शाला तडवी फलिया द्वारा आरोपी मनीष भावसार सीएससी पिता स्व, कैलाश चंद्र भावसार उम्र 45 वर्ष माध्यमिक शिक्षक जन शिक्षा केंद्र उदयगढ़ के खिलाफ लोकायुक्त मे शिकायत की थी , आज लोकायुक्त टीम द्वारा मनीष भावसार को पांच हजार रूपये लेते रंगे हाथो पकड़ा गया , यह थी घटना , आवेदक अतिथि शिक्षक के पद पर प्राथमिक शाला तडवी फलिया ग्राम बावड़ी फलिया उदयगढ़ ब्लॉक तहसील जोबट जिला अलीराजपुर में पदस्थ है अनावेदक मनीष भावसार द्वारा दिनांक 26 11 2024 को आवेदक के स्कूल का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान आवेदक को बच्चे कम होना का बताकर नौकरी से पृथक करने का कहकर बोला कि अगर नौकरी पर रहना हो तो तुम्हें मुझे हर साल ₹10000 देना होंगे यदि तुम मुझे पैसे नहीं दोगे तो मैं तुम्हें नौकरी से हटवा दूंगा नौकरी से हटाने की धमकी देकर अनावेदक द्वारा आवेदक से लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी , जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त इंदौर को की गई, शिकायत के सत्यापन उपरांत शिकायत सही पाए जाने से आज दिनांक 13/12/2024 को ट्रैप का आयोजन आयोजन कर जन शिक्षा केंद्र उदयपुर में जन शिक्षक मनीष भावसार को 5 हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया गया |आरोपी मनीष भावसार जन शिक्षक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा – 7, के अंतर्गत उनके कार्यालय में कार्यवाही अभी जारी है ।