आगर / मालवा – मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचालनालय, भोपाल द्वारा संयुक्त कलेक्टर कार्यालय परिसर आगर में आयोजित जनकल्याण प्रदर्शनी का कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा आज फीता काटकर शुभारम्भ किया गया , मध्यप्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित जनकल्याण प्रदर्शनी का कलेक्टर श्री सिंह एवं अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा ने अवलोकन कर, प्रदर्शनी की सराहना की तथा जिले के नागरिकों से इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार की योजनाओं की जानकारी लेने का आग्रह किया है। इस अवसर पर उप संचालक जनसम्पर्क श्रीमती अनुराधा गहरवाल व प्रिन्ट एवं मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारबन्धु उपस्थित रहे ।