अलीराजपुर

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल ने जारी किए निर्देश , छात्रावासों में निवासरत छात्राओं के पालकों के साथ बैठक कर योजना की जानकारी दी जाएगी  ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – प्रभारी जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की मंशा अनुरूप जिले में बेहतर शिक्षा एवं छात्रावास में निवासरत बालक बालिकाओं को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से जिले में समस्त शासकीय विद्यालय एवं आश्रम में पालकों के साथ बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास साजनपुर वि.ख कट्ठीवाड़ा में पालकों के साथ प्रबंधन समिति का आयोजन किया गया । इस बैठक में छात्रावास में निवासरत बालिकों के पालक शामिल हुए जिन्‍हे समिति द्वारा शासन से मिलने वाली योजनाओं , बालिकाओं को दी जाने वाली सुविधा , गत वर्ष और वर्तमान में बालिकाओं के शिक्षा के स्‍तर की जानकारी , स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण ,खाने के मेन्यू , सुरक्षा आदि की विस्तृत जानकारी दी गई । इस दौरान समिति अध्यक्ष ने पालकों से आग्रह किया गया कि वह स्वयं छात्रावास में नियमित रूप से आकर छात्रावास में दी जा रही सुविधा एवं मेन्‍यू की जानकारी एकत्रित कर सकते है । समिति अध्यक्ष ने पालको को बताया कि छात्रावास में निवासरत छात्राओं को शासन द्वारा नियमित रूप से शिक्षा से संबंधित एवं व्यक्तिगत सामग्री दी जाती है । इस दौरान मौजूद अन्‍य सदस्‍यों ने बताया कि जो कि बालिका अध्ययन में कमजोर है उन के लिए विशेष रूप से समूह बनाए गए ताकि उनके शिक्षा से संबंधित संदेह का निराकरण किया जा सके ।

Trending