झाबुआ

मेघनगर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल नायक के पिताश्री की पुण्यतिथि पर स्कूलों में चॉकलेट वितरण

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)  -रोटरी क्लब अपना के वरिष्ठ रोटेरियन पुर्व अध्यक्ष मांगीलाल नायक के पिता श्री स्वर्गीय प्रेम सिंह नायक साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में बच्चों को चॉकलेट एवं बॉल पेन वितरण की गई
इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वर्गीय प्रेम सिंह नायक की चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया

रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नायक साहब सरल स्वभावी एवं मिलनसार व्यक्ति थे आपने अपने जीवन में कई प्रकार के व्यवधान भी आए परंतु हंसते-हंसते हर व्यवधान को पर करते गए साथ ही उनकी एक बहुत बढ़िया बात यह रही कि पूरे जीवन में नौकरी करते हुए अपनी सामाजिक वेशभूषा के अनुसार सरल एक जैसा जीवन गुजार आप एक आदर्शवादी थे इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना की ओर से और मेरे परिवार की ओर से शत-शत नमन एवं सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब के भारत मिस्त्री, पंकज रांका, कांतिलाल नीमा, अभय जैन, आदि उपस्थित थे!

Trending