झाबुआ

प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने के लिए इंपीरियल परिवार ने किया 51 थाली और थैले का सहयोग

Published

on

।थांदला  (वत्सल आचार्य की खास रिपोर्ट)  नगर के युवा व्यवसायि ग्रुप इपिरियल परिवार ने एक थाली,,एक थैले अभियान के तहत ,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि समिति को 51 थाली एवं झोलो का सहयोग किया ।गौरतलब है की पर्यावरण प्रदूषण मुक्ति हेतु पर्यावरण संरक्षण गतिविधि,मालवा प्रांत द्वारा एक थाली_एक झोला देश व्यापी आभियान की शुरुवात हुई है ।इसमें कई लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज महाकुंभ में 40 हजार टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है ।शासन प्रशासन अपने स्तर पर स्वच्छता एवं कचरा निस्तारण की व्यवस्था करेगा ही किंतु कचरा ना हो या कम से कम हो तो हम एक थैला एक झोला अभियान में सहभागिता निभा सकते हैं। इस पुनीत कार्य के लिए युवा व्यवसाई और जनमानस उत्साहपूर्वक सहयोग कर रहा है। इंपीरियल परिवार,थांदला ने सभी से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़कर प्रयागराज महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने में सहयोग करें।

Trending