अलीराजपुर – हिन्दू युवा जनजाति संगठन द्वारा आज ग्राम वडी के मुक बधीर आश्रम के 31 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य युवा नेता दिलीप चौहान ने कहा की सेवा ही संकल्प है यह कार्य हम निरंतर कर रहे है , वितरण कार्यक्रम मे , प्रदीप तोमर , सुरेश मंडलोई, जयराज ठाकुर , जितेंद्र चौहान नोरतम डावर , जीवनसिंह चौहान रतन रावत , थावरिया पूर्व सरपंच, कदम मंडलोई , मनोज अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।