अलीराजपुर – संगठन पर्व के तहत कल मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन हुआ , आज भाजपा जिला कार्यलय पर सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया गया , कार्यक्रम मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर शाह ने पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओ को सम्भोधित कर कहा की सभी मंडल अध्यक्ष अपने दाइत्व का निर्वहन ईमानदारी से करे ताकि आपके कार्यकाल को लंबे समय तक याद किया जा सके , यदि हम सभी पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनकर काम करेंगे तो हर कार्यकर्ता मे विश्वास पैदा होगा , पद दाइत्व बदलते रहते है , पर राष्ट्र भक्ति एवं संगठन सर्वोपरिय की भवाना के साथ हमें कार्य करते रहना होगा , भाजपा जिला अध्यक्ष मकु परवाल द्वारा संगठन का मंत्र सभी को दिया गया एवं कहा गया की हम सब कंधे से कंधा मीलाकर साथ काम करे पार्टी मे कोई छोटा बड़ा नहीं होता हम सभी कार्यकर्ता है , पार्टी के सेवक है , उसके बाद उपस्थिति सभी कार्यकर्ताओ ने हार माला एवं मिठाई खिलाकर सभी मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया , कार्यक्रम मे भाजपा जिला अध्यक्ष मकु परवाल , भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर शाह , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत सहित नेता कार्यकर्ता , इस दौरान निर्वाचन सह प्रभारी संतोष थेपडिया जिला महामंत्री मांगीलाल चौहान उपस्थित थे संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने किया , पदाधिकारी मौजूद रहे यह जानकारी जिला मिडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा द्वारा दी गईं ।