इंदौर

इंदौर – जैविक उत्सव मे अलीराजपुर के दाल पानीए की रही धूम , लोगो का मन लिया मोह ।

Published

on

नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

इंदौर – जैविक उत्सव मे खान / पान पहली बार अलीराजपुर के दाल पानीए का लगा स्टाल , अलीराजपुर जिला प्राकृतिक खूबसुरति के साथ साथ अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी प्रसिद्ध है , अलीराजपुर के महांकाल भोजनालय के मालिक मनीष वाणी एवं सचिन वाणी जो स्वादिष्ट भोजन बनाते है उनका अपना टिफिन सेंटर एवं भोजनालय है इस बार उन्हें इंदौर जैविक उत्सव मे अपना हुनर दिखाने का अवसर मिला उन्होंने वहा दाल पानिए बनाकर लोगो को खिलाए तो वहा मौजूद हर व्यक्ति ने अलीराजपुर के स्वादिष्ट भोजन का आंनद लिया , उन्हें जैविक उत्सव की टीम द्वारा सम्मानित भी किया गया ।

Trending