अलीराजपुर

अलीराजपुर – मां नर्मदा के तट ककराना पर घाट निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिली सांसद , केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल को सांसद अनीता चौहान ने सोपा पत्र ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील से मुलाकात कर क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने पत्र सौंप कर रतलाम झाबुआ अलीराजपुर लोकसभा क्षेत्र के अलीराजपुर में बहने वाली जीवन दायिनी मां नर्मदा के तट पर घाट निर्माण की मांग की है। सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय मंत्री पाटिल को बताया कि अलीराजपुर जिले में होकर मां नर्मदा गुजरात की ओर जा रही है जहां बड़ी संख्या में हजारों भक्तों द्वारा त्यौहार एवं अमावस्या पूर्णिमा के दिन मां नर्मदा का दर्शन कर स्नान किया जाता है ऐसे में यदि ककराना मैं घाट का निर्माण हो जाता है तो स्नान पूजन करने वाले भक्तों को आनंद के साथ-साथ धार्मिक रीति रिवाज में सुविधा का लाभ भी होगा। सांसद अनीता चौहान ने बताया की आसपास के लोगों के अलावा मां नर्मदा की परिक्रमा करने वाले परिक्रमा वासियों को घाट निर्मित हो जाने से पुजन अर्चन एवं स्नान आदि में सहायता मिलेगी । सांसद अनीता चौहान ने पत्र में माही नदी पर भी एक घाट निर्माण की मांग की है। सांसद अनीता चौहान द्वारा की गई मांग पर उचित कार्रवाई करने की बात केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील ने कहीं है।यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है ।

Trending