अलीराजपुर – शीत ऋतु को देखते हुए कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बस स्टैंड , टॉकीज चौराहा पर निराश्रित जनों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए , लोगों से बातचीत कर भोजन , रोजगार आदि के विषय में जानकारी ली , निरिक्षण के दौरान रेन बसेरे की व्यवस्था भी देखि गईं ।