झाबुआ

इंदौर पब्लिक स्कूल , झाबुआ के छात्र रचित कटारिया ने अबेकस प्रतियोगिता में जीता खिताब

Published

on

झाबुआ – इंदौर पब्लिक स्कूल , झाबुआ के कक्षा छठीं के छात्र रचित कटारिया ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में खिताब जीतकर विद्यालय और अपने परिवार को गौरवांवित किया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन कन्वेंशन सेंटर में 14-15 दिसंबर 2024 को आयोजित 23वीं राष्ट्रीय और 27वीं अंतर्राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में रचित कटारिया ने राष्ट्रीय स्तर पर रनर अप और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में 30 देशों के 600 से अधिक विद्यार्थियों तथा मध्यप्रदेश के लगभग 952 विद्यार्थियों ने सहभागिता की , जिसमें चार राउंड में 200 से अधिक जटिल गणितीय समस्याओं को मात्र 8 मिनट में हल करना था और रचित ने अपनी सूझबूझ के साथ सभी गणितीय समस्याओं को हल कर खिताब अपने नाम किया। रचित की उपलब्धि पर इंदौर पब्लिक स्कूल , झाबुआ के अध्यक्ष अंचल चौधरी , निदेशक श्रीमती कुमुदिनी चौधरी , कार्यकारी निदेशक कुमारी शिखा चौधरी , प्राचार्या श्रीमती दीप्ती सरन तथा सभी शिक्षकों ने छात्र की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Trending