अलीराजपुर – मां नर्मदा परिक्रमा क्षेत्र पर पैदल यात्री की भोजन कच्ची सामग्री वितरण की गई हनुमान मंदिर कुलवट समिति व कनक बिहारी आश्रम कोटेश्वर द्वारा मां नर्मदा परिक्रमा अन्न क्षेत्र कुलवट , टेमला , उमरट , साकडी , उमरी , बखतगढ़ , में कच्छी सामग्री वितरण किया गया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत , भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी , सरपंच बाटला महेंद्र सोनी , नवीन माहेश्वरी व आदि उपस्थित थे ।