झाबुआ

प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने के लिए मेट्रो स्कूल,न्यू हिमालया स्कूल और शकुंतला कृषि महाविद्यालय ने किया सहयोग

Published

on

थांदला नगर का युवा वर्ग घर घर,जाकर ने एक थाली,,एक थैले अभियान के तहत ,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि समिति के माध्यम से थाली एवं झोलो का संग्रह विगत कई दिनों से कर रहे थे। जिसमे व्यापारी गण,,आमजन ने खुल कर यथासंभव सहयोग किया ऐसे मे नगर की शैक्षणिक संस्थाओ ने भी बड़ चढ़ कर सहयोग किया जिसमे थांदला की मेट्रो एजुकेशनल एकेडमी ने 31 थेले और थाली,न्यू हिमालया एजुकेशन एकेडमी ने 11 थाली और थेले का शकुंतला महाविद्यालय थांदला ने 5 थेले और थाली का सहयोग किया।
गौरतलब है की पर्यावरण प्रदूषण मुक्ति हेतु पर्यावरण संरक्षण गतिविधि,मालवा प्रांत द्वारा एक थाली_एक झोला देश व्यापी आभियान की शुरुवात हुई है । जीसमें कई लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज महाकुंभ में 45 दिनो में 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। जिसके कारण 40 हजार टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है ।शासन प्रशासन अपने स्तर पर स्वच्छता एवं कचरा निस्तारण की व्यवस्था करेगा ही किंतु कचरा ना हो या कम से कम हो तो हम एक थैला एक झोला अभियान में सहभागिता निभा सकते हैं। जिससे प्लास्टिक,,या डिस्पोजल का उपयोग नहीं हो और कुंभ प्रदूषण से मुक्त हो।इस पुनीत कार्य के लिए युवा व्यवसाई और जनमानस उत्साहपूर्वक सहयोग कर रहा है। संस्था के प्रमुख भूषण जी भट्ट,राहुल जी मुथा,बुरहान कल्याणपुरा वाला काइज भाई बोहरा ने आम जनता से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान मे जुड़कर प्रयागराज महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने में सहयोग करें।

Trending