झाबुआ

झाबुआ – सांसद कार्यलय पर किया गया नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत , भाजपा नेता शैलेश दूबे सहित कार्यकर्ता रहे मौजूद ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – संगठन पर्व के तहत मंडल अध्यक्षों की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो रही है उसे क्रम मे झाबुआ जिले के मंडल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए , देवझिरी मंडल अध्यक्ष मांगीलाल भूरिया , पारा मंडल अध्यक्ष राजेश पारगी एवं खवासा मंडल अध्यक्ष किरण देवदा का स्वागत झाबुआ स्थित सांसद कार्यलय पर किया गया , इस अवसर पर भाजपा नेता शैलेश दुबे द्वारा कहा गया की संगठन पर्व २०२४ – इतिहास रच गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश की आधी जनसंख्या मातृ शक्ति को नेतृत्व प्रदान करने के स्वप्न को झाबुआ की धरती पर आकार मिला भारतीय जनसंघ और जनता पार्टी की गौरव शाली यात्रा के बाद १९८० में बनी भारतीय जनता पार्टी की झाबुआ जिला ईकाई के मंडल खवासा में पहली बार मातृ शक्ति के हाथ में पार्टी की कमान आई है , भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री देवी सिह देवदा की बेटा बहू श्रीमति किरण रितेश देवदा ने मंडल अध्यक्ष निर्वाचित हो कर इतिहास रच दिया, किरण झाबुआ जिले की पहली महिला मंडल अध्यक्ष बनी है इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।

Trending