झाबुआ

परवलिया विद्यालय मे हुआ निशुल्क सायकल वितरण समारोह

Published

on

परवलिया_(वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) शासकीय उमावि परवलिया में मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह जी भाभर , भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता जी सोनी, नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष श्री बंटी जी डामोर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जालम जी डामोर , मंडल उपाध्यक्ष श्री जीतू जी राठौड़,सरपंच श्रीमती दीमा जी, खुशाल जी सिंगाड़,जनपद सदस्य श्री यशवंत जी बामनिया,श्री अर्जुनजी मैडा, श्रीं मसूल जी निनामा, उपसरपंच श्री पूरण जी पाटीदार,श्री भगवान लाल जी पाटीदार व।सरपंच श्री कान्हा जी गणावा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्राचार्य स्वरूप श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय की जानकारी प्रस्तुत करते हुवे सभी अतिथियों को संस्था की गतिविधियों से अवगत करवाया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी का पूजन अर्चन किया गया। छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।।सभी अतिथियों का स्वागत स्टाफ के सदस्यों व विद्यार्थियों द्वारा हार फूल से किया । श्री
कलसिंह जी भाबर ,श्रीमती संगीता जी सोनी , श्री बंटी जी डामोर व श्री जालम जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी डा मोहन जी यादव द्वारा विद्यार्थियों को प्रदत्त सायकिल, गणवेश, मध्याह्न भोजन, छात्रवृति ,लैपटॉप,स्कूटी आदि योजनाओं का लाभ लेकर अच्छे से अच्छे अंक लाकर व अच्छे संस्कार लेकर श्रेष्ठ अध्यापन करने हेतु प्रेरित किया।। अंत में सभी अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को साइकिल वितरण उनको हार माला पहनाकर किया।
संचालन श्री विश्वास शर्मा ने व आभार श्री गोपाल खराड़ी ने किया।।

Trending