झाबुआ

शकुंतला महाविद्यालय में हुआ कृषि विज्ञान मेले का आयोजन

Published

on

थांदला-(वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) थांदला के शकुंतला महाविद्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्रों ने अपने-अपने कृषि से संबंधित मॉडल बनाकर मेले में प्रस्तुत किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यानिकी विभाग झाबुआ के सहायक संचालक श्री नीरज सांवलिया, विशेष अतिथि थांदला विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपेश सोलंकी, उद्यानिकी थाना प्रभारी श्री सुरेश इनवाती बैंक ऑफ़ बड़ौदा के आर सेटी प्रभारी श्री सुमित पाटनी महाविद्यालय संचालक राहुल मुथा ने मेले का शुभारंभ किया मेले में छात्रों की बनाए गए अलग-अलग मॉडल को अतिथियों ने देख कर उसके बारे में छात्रों से जानकारी ली व अपना अनुभव साझा किया मेले में लगभग 17 मॉडल प्रदर्शनी के लिए रखे गए थे जिसमें प्रथम स्थान पर बहादुर गरवाल व टीम, द्वितीय स्थान पर विजय गरवाल व टीम व तृतीय स्थान पर सोनम डामर व टीम विजेता रहेकार्यक्रम में श्री सांवलिया ने छात्रों को उद्बोधित करते हुए कहा कि आप अपने कौशल व व्यक्ति विकास पर ध्यान दें अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करेंखंड शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी ने छात्रों को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि आपका यह समय भविष्य को लेकर बहुत कीमती है इसका सदुपयोग करके आगे बढ़े कार्यक्रम में कॉलेज संचालक राहुल मुथा ने छात्रों को बधाई देते हुए आगे और अच्छा करने के लिए उत्साहित किया कार्यक्रम को सुरेश इनवाती सुमित पाटनी आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में महाविद्यालय के मेला प्रभारी अल्पेश यादव, अजीत खड़िया, पूजा हीहोर, मधु राठौड़, सिद्धार्थ कारीगर उपस्थित थे स्वागत भाषण रागिनी टॉक ने दिया वह संचालन ललिता भूरिया व आभार कॉलेज की छात्रा खुशी चावड़ा ने माना।

Trending