अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने आदेश किया जारी , जिले की राजस्व सीमा में चायना मेड नायलोन डोर पर क्रय एवं विक्रय पर पूर्णरूप से प्रतिबंध किया ।
अलीराजपुर – कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि जिले में पतंगबाजी के दौरान चायना मेड नायलोन डोर परस्पर पतंग काटने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिससे नागरिकों एवं पशु-पक्षियों के घायल होने की स्थितियों बनती है। विद्युत वितरण कंपनी के तारों में यह धागा उलझने से तार टकराने के कारण विद्युत व्यवस्था प्रभावित होती है। उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले की राजस्व सीमा में चायना मेड नायलोन डोर पर क्रय एवं विक्रय पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया गया है ।