थांदला

प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने के लिए अपने पिताजी कि स्मृति मे अर्जुन वर्मा ने परिवार रिश्तेदारो सहित किया सहयोग

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य कि रिपोर्ट)- नगर का युवा वर्ग घर घर,जाकर ने एक थाली,,एक थैले अभियान के तहत ,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि समिति के माध्यम से थाली एवं झोलो का संग्रह विगत कई दिनों से कर रहे थे। जिसमे व्यापारी गण,,आमजन ने खुल कर यथासंभव सहयोग किया ऐसे मे नगर के कहार समाज के अर्जुन जी वर्मा ने अपने पूज्य पिता श्री सुखलाल जी वर्मा कि स्मृति मे उठावना कार्यक्रम के दौरान संघ के इस अतुलनीय पर्यावरण संरक्षण अभियांन से प्रेरित होकर कार्यक्रम के दौरान अपने परिवार व रिश्तेदारो के समक्ष उक्त विषय को रख कर अपने पिता जी कि पुण्यात्मा कि शांति के लिए सहयोग करने के लिए कार्यकर्ताओ को बुला कर अपनी और से 11 थालि और झोले तो अपने बहार से आए हुए रिश्तेदारो मे मांगीलाल जी कहार राजगढ़ से 4 थाली व थेले,कैलाश जी कहार थांदला से 2 थाली व थेले,रौनक जी कहार,जीतेन्द्र जी रानापुर,संतोष जी कहार कुक्षी,सोहन जी कहार धरमपुरी,तुलसीराम जी कहार महु,धर्मेन्द्र जी मोहमद पुर ,सुनील जी मनावर,विनोद जी खालघाट, विजय जी राजगढ़,सुभाष जी कहार थांदला,चुन्नीलाल जी कहार थांदला,भरत जी कहार पेटलावाद,कालू जी केवट अमझेरा,चुन्नीलाल जी करवड़,शांतिलाल जी जादम राजगढ़ ,जगदीश जी कहार बाग़,रमेश जी कहार झाबुआ से 1 -1 थाली व थेलो का मिलाकर कुल 36 थाली व थेलो का अभिन्न सहयोग प्रदान किया।
गौरतलब है की पर्यावरण प्रदूषण मुक्ति हेतु पर्यावरण संरक्षण गतिविधि,मालवा प्रांत द्वारा एक थाली_एक झोला देश व्यापी आभियान की शुरुवात हुई है । जीसमें कई लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज महाकुंभ में 45 दिनो में 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। जिसके कारण 40 हजार टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है ।शासन प्रशासन अपने स्तर पर स्वच्छता एवं कचरा निस्तारण की व्यवस्था करेगा ही किंतु कचरा ना हो या कम से कम हो तो हम एक थैला एक झोला अभियान में सहभागिता निभा सकते हैं। जिससे प्लास्टिक,,या डिस्पोजल का उपयोग नहीं हो और कुंभ प्रदूषण से मुक्त हो।इस पुनीत कार्य के लिए युवा व्यवसाई और जनमानस उत्साहपूर्वक सहयोग कर रहा है। सेवाभारती का उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान मे जुड़कर प्रयागराज महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने में सहयोग करें। ऐसे मे अर्जुन जी वर्मा ने अपने स्वर्गीय पिता श्री सुखलाल जी वर्मा कि स्मृति मे हरित कुंभ को लेकर अपने परिवार व समाज के लिए अनूठी मिसाल पेश कि सेवा भारती उनके इस अभिन्न सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनके पूज्य पिताजी कि आत्मा को प्रभुचरणों मे उचित स्थान प्राप्त होने कि कामना करती है।

Trending