अलीराजपुर – ग्राम बड़ी खट्टालि में स्पीड ब्रेकर की अनुपस्थिति के कारण बाइकर्स की लापरवाही से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं , स्पीड ब्रेकर नही होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है , बाइकर्स की लापरवाही स्पीड से ग्राम में भई का माहौल बना हुआ है , ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर लगे जिससे दुर्घटना होने से बचा जा सके , प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है , ग्राम वासियों ने कहा, ‘हमने कई बार प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है , ग्राम बड़ी खट्टालि में स्पीड ब्रेकर नही होने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। हमें उम्मीद है कि प्रशासन जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर लगाएगा और दुर्घटनाओं को रोकेगा ।
रोड ठेकेदार राकेश पाटीदार – माननीय एसडीएम सहाब अगर परमिशन दे देंगे तो हम स्पीड ब्रेकर जल्द बना देंगे ।
जोबट एसडीएम – ग्राम पंचायत को तत्काल निर्देश दिए है की अनुमति प्रदान कर स्पीड ब्रेकर बनवाएं जाए ।