अलीराजपुर

अलीराजपुर – भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अपमान मामला , कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी , प्रदर्शन कर पुतला दहन किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – अभा कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद मे भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के अपमानजनक टिप्पणी को लेकर गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया ओर नारेबाजी करते हुवे पुतला दहन भी किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पचाया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे , इसके पूर्व कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय पर इकट्ठा हुवे और हाथों में कांग्रेस पार्टी का झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए स्थानीय सिनेमा चौराहा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी स्मारक पर पहुंचे । यहां पर कांग्रेसियो ने अमित शाह के इस्तीफे को लेकर जमकर नारेबाजी की । इस अवसर पर कांग्रेस नेता महेश पटेल एवं ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यह प्रदर्शन किया गया है, देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संसद मे आदिवासी, दलित ओर पिछड़े वर्गों के मसीहा बाबा साहब का घोर अपमान किया है, जिसकी हम निंदा करते है, हम ग्रहमंत्री से इस्तीफे की माँग करते है, कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी, जरूरत पड़ने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी । इस दोरान विरोध स्वरूप कांग्रेसियो ने पुलिस को चकमा देते हुवे जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुवे ग्रहमंत्री शाह का  पुतला दहन किया । डॉ. बाबा साहब के अपमान मामले को लेकर गत गुरुवार को पूर्व विधायक मुकेश पटेल के नेतृत्व में तीखी इमली स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर स्मारक पर मुँह पर काली पट्टी बांधकर मोन प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया था। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुर्शीद अली दीवान, युवा विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण मंडलोई, राजेंद्र टवली, सुरेश सारडा, समरथमल राठौड़, साबिर बाबा, सरपंच अंगरसिंह चौहान, कमल बघेल, सोनू वर्मा, इरफ़ान मंसूरी, सरपंच प्रदीप रावत, मूलेसिंह सरपंच, राजू चौहान, गिलदार, प्रकाश चौहान , कृष्णा मावड़ा, प्रकाश पटेल, भीलू चौहान, जालम चौहान सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Trending