DHAR

आकांक्षी विकासखंडों में जारी कार्यों की प्रगति की समीक्षा

Published

on

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आकांक्षी विकासखंडों में जारी कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को प्रगति और योजनाओं की प्रभावशीलता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में आकांक्षी विकासखंडों में चल रही योजनाओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, और बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर दिया। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का समाधान निकालने और निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आकांक्षी विकासखंडों का मुख्य उद्देश्य लोगों के जीवन स्तर को सुधारना और क्षेत्र में समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। इसके लिए शासकीय स्कूलों में शिक्षक ठीक से अपने विद्यार्थियों पर फोकस करें। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं को मजबूत करें। जिले के विकासखंडों में कुपोषण को खत्म करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र सक्रिय रूप से कार्य करे और नियमित पोषण आहार का वितरण करें। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को किसानों को नई तकनीकों और उन्नत बीजों के उपयोग के लिए प्रशिक्षित करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही बैठक में सड़कों, जल आपूर्ति, और विद्युत सुविधाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि आकांक्षी विकासखंडों के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को तिरला आकांक्षी विकासखंड का उदाहरण देते हुए उससे प्रेरित होकर शेष विकासखंडों में कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी 15 दिनों में सभी विकासखंड अपने डेटा के संबंध में ब्लॉक वाइस बैठक आयोजित करें।

Trending