अलीराजपुर

अलीराजपुर – कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जलाया केंद्र ग्रह मंत्री का पुतला , भाजपा ने ज्ञापन देकर करवाई 8 पर नामजद एफआईआर ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – भाजपा का ज्ञापन FIR दर्ज , बिन अनुमति के आंदोलन करने , देश के ग्रह मंत्री का पुतला जलने , ग्रह मंत्री के पुतले को लात मारना , यह गैरकानूनी है , कृपया इनपर FIR दर्ज करे , यह ज्ञापन भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा , इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता , नगर मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी , राजेश गुप्ता , यूवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता , जिला महामंत्री अंकित शाह , टीनू कापड़िया , दीपक परिहार , सचिन योगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे , जिस पर थाना अलीराजपुर में FIR दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर ली गई है ।

किनपर हुई एफआईआर – सोनू वर्मा , प्रदीप रावत , कमलेश पचाया , प्रकाश बघेल , रंजीत पटेल , कमल बघेल , राजू , पूनम सहित कुल आठ पर नामजद एफआईआर एवं एक अन्य जो की अज्ञात आरोपी बनाया गया है ।

Trending