अलीराजपुर

अलीराजपुर – दिव्यांग अनीता डावर को सुनाई नहीं देता था , जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई ने मशीन की प्रदान ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – दिव्यांग अनीता पिता भंगड़ा डावर को सुनाई देने मे तकलीफ होती थी , ज़ब जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत व जिला पंचायत प्रतिनिधि वालपुर सरपंच जयपालसिंह खरत को यह पता लगा तो उन्होंने तुरंत दिव्यांग अनीता को बुलावकर कान मे सुनने की डिजिटल मशीन प्रदान की , मशीन पाकर दिव्यांग अनीता डावर का चेहरा खुशी से खिल उठा उनके पिता ने जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार जताया , आपको बता दे की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत बहुत ही विनम्र और सरल स्वभाव के धनी है उन्हें जनसेवक भी कहा जाता है , ज़ब हमने जयपाल सिंह से बात की तो उन्होंने कहा की हमारी सरकार और हमारा मकसद हमेशा सेवा का रहा है , सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा

Trending