झाबुआ – कलावल्लरी शारदा विद्या मंदिर कक्षा 8 वी के छात्र सागर बारिया का 21 दिसंबर को होगा सम्मान , शारदा विद्या मंदिर में कलावल्लरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रभारी श्रीमती स्नेहा नायडू एवम सहप्रभारी नेहा आचार्य द्वारा धूमधाम से सभी प्रस्तुतियों को अंतिम चरण में निखारा जा रहा है।श्रीमती नायडू ने बताया की वार्षिक उत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों से सभी का मन मोहने का प्रयास है।वार्षिक उत्सव प्रतिभाओं को निखारने का सही मंच है।इसमें विद्यार्थियो के अंतर्मन में छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने का मोका मिलता है , कुल 25 प्रस्तुतियों में भारत वर्ष से विभिन्न नृत्य कलाओ को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।राजस्थान से राजस्थानी नृत्य,महाराष्ट्र का मराठी , निमाड़ का गणगौर , सम्पूर्ण महाभारत का एक ही नृत्य में समावेश,शिव जी का तांडव,कलयुग और सतयुग का समागम,देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत नृत्य , आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा चार धामो की स्थापना का सचित्र नृत्य प्रस्तुति , सोशल मीडिया के प्रभाव को नाटिका में माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा ।