आलीराजपुर – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमराली मे कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने 160 साइकिल का वितरण किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत,भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल , जयपाल खरत उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री चौहान ने बताया कि जिले में 8000 से अधिक साइकिल वितरित की जा रही है, विद्यालयों एवं छात्रावासों का भी निर्माण किया जा रहा है ताकि जिले के बालक बालिकाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा मिल सके , यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है ।