झाबुआ

शादीयो में होने वाली फिजूल खर्ची को रोकने के लिए मुस्लिम समाज की पहल

Published

on

6 वर्ष से किया जा रहा इज्तेमाई सामूहिक निकाह का आयोजन

✍️ नावेद रजा 📱9617057506

झाबुआ।  शादीयों में होने वाली फिजूल खर्ची को रोकने के लिए झाबुआ मुस्लिम समाज ने एक विशेष पहल की है। विगत 6 वर्ष से  आयोजन किया जाता आ रहा है।चिराग फ़ाउंडेशन कमेटी के द्वारा छ्ट्टा इज्तेमाई निकाह का आयोजन  पैलेस गार्डन में 22 दिसंबर रविवार को को किया गया। झाबुआ पैलेस गार्डन में आयोजित इज्तेमाई निकाह में शहर समेत आसपास क्षेत्र के 6  जोड़े ने  निकाह कुबूल किया।  सभी जोड़ो को कमेटी की ओर से गृहस्ती का उपहार दिया गया। सदर वसीम खान मीडिया प्रभारी कामिल हुसैन ने बताया की आज के समय में शादियां बहुत महंगी हो गई है, फिजूलखर्ची रोकने के लिए यह आयोजन किया गया है। जिसमें  चिराग कमेटी के 40 सदस्यों का और  समाज सेवि  लोगों का सहयोग मिला। आगे भी समाजजनों द्वारा इस तरह का आयोजन किया जाएगा। कुरान की तिलावत से निकाह पढ़ाया गया। दोपहर ज़ोहर की नमाज के बाद में  दूल्हा-दुल्हन ने निकाह कबूल किया। निकाह के बाद दुआ की गई। सम्म्पन चिराग फ़ाउंडेशन कमेटी द्वारा आयोंजन मे कई तरह के लोगो को पंडाल  तख्ती  बैनर लगाकर अच्छे संदेश भी दिये गये बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ , खर्च कम करो निकाह आम करो ज़िंदगी आसान करो ,एक कदम स्वच्छता की और ,पेड़ लगाओं ,लोगों को फ़ायदा पहुँचाते रहो बड़े आदमी बन जाओगे, इस तरह के समाज मे मेसेज भी दिया गया। चिराग फ़ाउंडेशन कमेटी के पुर्व सदर रियाज़ खान ने सर्व समाज को संदेश दिया सभी समाज मे इस तरह का आयोजन किया जाना चाहिए ताकी किसी भी बेटी के माता पिता पर शादी का बौज ना पड़े बेटी की मेहंदी का रंग तो कुछ ही दिनों मे उड़ जाता हैं लेकिन बेटी की शादी के लिए पिता ने लिया क़र्ज़ नहीं उतरता है  सभी सामज के वरिष्ठजनों से अपील की है हर समाज मे सामुहिक विवाह का आयोजन होना चाहिए जिससे समाज में फ़िजूल ख़र्ची सदियों मे पैसा बर्बाद होने से
बचेगा।                                 

जिन जोड़ों का निकाह हुआ

  1 दुल्हा-मोहम्मद आमिर रंगरेज जोबट, दुल्हन नाज़नीन मकरानी जोबट, 2 दुल्हा-आफताब खान राजस्थान कुशलगढ़, दुल्हन नमीरा ख़ान झाबुआ, 3 दुल्हा-युसुफ शेख़ राजोद, दुल्हन जेबून पठान, छोटा डूंगरा, 4 दुल्हा अकबर अली मुंबई, दुल्हन आफरीन ख़ान झाबुआ, 5 दुल्हा शाहबाज शेख गुजरात दाहोद, दुल्हन अक्शा खान झाबुआ, 6 दुल्हा मोहम्मद शकील राणापुर, दुल्हन यास्मीन अली सय्यद झाबुआ

इस आयोजन मे झाबुआ शहर की इन कमेटीयो का विशेष सहयोग रहा

1,कब्रिस्तान कमेटी 2 दीदारे मुस्तफ़ा कमेटी 3 रज़ा ब्रदर्स कमेटी 4 ज़म जम कमेटी ,5 गुलेतैबा कमेटी 6 अल खिदमत कमेटी का सहयोग रहा

Trending