झाबुआ

थांदला की बेटी इशानी तुषार भट्ट ने फिर एक बार किया थांदला का नाम रोशन

Published

on

  थांदला (वत्सल आचार्य की खास रिपोर्ट ) थांदला के जाने माने अधिवक्ता तुषार् यशवंत राव भट्ट की बेटी इशानी भट्ट ने फिर एक बार अपने परिवार के साथ थांदला नगर का भी नाम रोशन किया है, प्राप्त जानकारी अनुसार  राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में प्रतिभा संगीत कला संस्थान उज्जैन की इशानी भट्ट को  भोपाल में आयोजित बाल रंग प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। लगातार यह दसवां वर्ष है जब प्रतिभा संगीत कला संस्थान द्वारा प्रशिक्षित नृत्यांगना को बाल रंग प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है तथा उज्जैन को गौरवान्वित किया है। ईशानी के साथ उज्जैन के ही कला साधक पंडित कुलदीप दुबे ने गायन और अभिषेक माथुर ने तबला सुसंगत की। नृत्य निर्देशन तथा पढंतपर इंजीनियर प्रतिभा रघुवंशी एलची थी। इशानी भट्ट की इस सफलता पर अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाबर ने बधाई संदेश प्रेषित करते हुए इशानी के उज्वल भविष्य की मंगलकामनाए की है साथ हि ब्राह्मण समाज थांदला के वरिष्ठ श्री रंग जी आचार्य, भूदेव जी आचार्य,जया  जी पाठक,किशोर जी आचार्य,डा  महेन्द्र जी उपाध्याय,श्रीमती अरुणा भट्ट आदि ने भी समाज की और से मंगलकामनाए प्रेषित की।

Trending