अलीराजपुर – मां नर्मदा सु मंगल विकास योजना पर्यावरण पंचकोशी यात्रा , अलग अलग फलिये जा कर मां नर्मदा जी को स्वच्छ रखने व पर्यावरण के संरक्षण हेतु लोगों में जन जागरण किया गया यात्रा में मां नर्मदा प्रदूषण से मुक्त रखने हेतु जागरण नारे लगाए गए , ककराना कच्चे घाट पर सभी यात्रीयों द्वारा स्वच्छता अभियान करके घाट के लोगों को जागरूक किया , इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमलेश जी राठी , जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत , मां नर्मदा सु मंगल विकास योजना के जिला प्रमुख जयपाल सिंह खरत , नर्मदा समग्र के भाग समन्यव राजेंद्र सस्तिया , ककराना सरपंच निकलेश डावर , रिकला खरत , मुकेश खरत , मिथुन डोडवा , बलवन सोलंकी , छात्र / छात्राएं , समाज के प्रमुख लोग , ग्राम वासी , कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।