कुंदनपुर। आज दिनांक:23/12/2024 सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त कुंदनपुर मंडल के अध्यक्ष श्री महेश परमार का कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया। मंडल अध्यक्ष महेश परमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकाश है।प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मैं नेतृत्व में केंद्र और डॉ मोहन यादव के नेत्तत्व में भाजपा की सरकार है। इसका निर्माण बूथ अध्यक्ष सहित बूथ स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ ने किया है। उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा संघठन के द्वारा नवीन जिम्मेदारी सोंपी जाने के बाद मुझे बहुत खुशी है कि में इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाऊंगा । साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं और मेरे अपने भाइयों वरिष्ठ जनों के द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए आप सभी का आभार ।