जोबट

जोबट – गायत्री परिवार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए किया गया गर्म कपड़ो का वितरण ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ के परिजनों द्वारा जोबट नगर से घर-घर संपर्क कर अनुपयोगी कपड़े पेंट, बुशर्ट, पजामा , टी-शर्ट , हाफ पैंट , कुर्ते , धोती , साड़ी , मफलर , शाल , कंबल आदि कपड़े एकत्र कर ग्राम बेटवासा में निशुल्क वितरित किए गए, बेटवासा के ग्रामीण भाई – बहन एवं बच्चे बड़े खुश होकर अपनी अपनी नाप के कपड़े अपने अपने घर ले गए, ठंड के मौसम में कपड़ों का वितरण होने से ग्रामीण जन बहुत खुश हुए उन्हें कपड़ों की बहुत आवश्यकता थी, गायत्री परिवार की तारीफ की, कपड़े लेकर बड़ी ही प्रसन्न मुद्रा में अपने घर गए, कपड़ा वितरण का कार्य शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना के मार्गदर्शन में नगर से कपड़े एकत्रित कर ग्रामीण क्षेत्र में वितरित किये गए ,नगर के भाई बहनों ने मुक्त हस्त से अनुपयोगी कपड़े दान में दिए, कपड़ा वितरण में नगर से कपड़ा एकत्र करने का कार्य एवं ग्राम बेटवासा में जाकर वितरण करने के कार्य में गायत्री परिजन मुकाम सिंह बघेल एवं अंकित वर्मा का सराहनीय सहयोग रहा है, अनुपयोगी कपड़ों का वितरण कार्य विगत 10 वर्षों से किया जा रहा है, जानकारी मुख्य प्रबंध ट्रस्टी एवं मीडिया प्रभारी शिवराम वर्मा ने दी

Trending