अलीराजपुर – आबकारी आयुक्त महोदय द्वारा चलाये जा रहे अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत , श्री मुकेश नेमा उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग इन्दौर , कलेक्टर अलीराजपुर श्री अभय अरविंद बेडेकर , एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम छोटा रायछा एवं अंधारकाँच मे , क्रमशः : (1) ग्राम -छोटा रायछा अंधारकाँच :— से : लंदन प्राइड की 20 पेटी, गोवा की 173 पेटी, ऑल सीजन की 6 पेटी, किंगफिशर की 10 पेटी, कुल-209 पेटी जप्त की गई (2) : – पटेल फलिया ग्राम – आँधारकाँच से – गोवा व्हिस्की की 92 पेटी, रिट्ज व्हिस्की की 31 पेटी , लंदन प्राईड व्हिस्की की 05 पेटी , माउंट बियर की 30 पेटी, किंग फ़िशर बियर 23 पेटी कुल -181 पेटी जब्त की गई , इस प्रकार कुल 390 पेटी अवैध मदिरा जब्त की गई , मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर मदिरा को कब्जे आबकारी लिया गया , मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2) में 2 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए गये , जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य – 25,58,960 / -रुपए सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी एस रावत और जी एस धुंध के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा मदिरा जब्त की गई , इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री गम्भीर सिंह वास्कले , मुख्य आरक्षक शैलेंद्र सिंह रावत, अमानुल्ला ख़ान आरक्षक , हितेन्द्र चावड़ा , शंकर लाल लच्छेटा , कालूसिंह बघेल , विवेक बार्डे , आयुष रावत , प्रियंका सोलंकी एवं सशस्त्र पुलिस बल का सराहनीय सहयोग रहा ।