अलीराजपुर – नगर के मध्य पाले के समीप कल रात्रि में चोरों ने एक सुने मकान को निशाना बनाया, जानकारी के अनुसार परिवार चारभुजा दर्शन के लिए गया हुआ था तभी चोरों ने घर में घुसकर घर में रखी 3 तिजोरी को तोड़कर नगदी और सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर लिया , आप को बता दे कि परिवार के मनीष पिता दिनेश सोमानी ने बताया कि सोमवार को पूरा परिवार चारभुजा नाथ दर्शन के लिए गया हुआ था,मंगलवार सुबह 4 बजे परिवार वालो ने घर का ताला खोला तो घर में रखा सामान अस्त व्यस्त बिखरा हुआ पड़ा था। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी,सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वाड व सीसीटीवी के जरिए चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं, परिजनो का कहना हे कि अभी पुलिस की कार्यवाही के चलते अंदर जाकर नहीं देखा हे कितना सामान चोरी हुआ है ।