अलीराजपुर – सोड़वा क्षेत्र के ग्राम पंचायत साकडी मे भारत रत्न , पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 100वा जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप मे मानाया गया इस अवसर पर अटल जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए एवं खजुराहो जिला छतरपुर में देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा *केन बेतवा* लिंक परियोजना का भूमि पूजन किया जा रहा है लाइव प्रसारण सुना गया इस अवसर पर उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत , भाजपा सोंडवा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी , सीीईओ वैरसिंह जी मुजाल्दा , साकडी सरपंच खुमला सस्तीया , सुरपाल दादा , किरता जी , राजमल जी ,मुकाम भाई , बालजीया भाई , आकरिया भाई सभी ग्राम वासी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।