झाबुआ

झाबुआ – नेचरल ग्रीन पार्क ( गादिया ) कालोनी मे हुई चोरी की घटना ।

Published

on

झाबुआ जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
सुनिए पीड़ित ने क्या कहा…

झाबुआ – नगर के समीप आम्बाखोदरा ग्राम पंचायत मे मौजूद नेचरल ग्रीन पार्क गादिया कॉलोनी मे गत रात्रि चोरी की घटना हुई जिसमे धूमसीह सिंगाड जो श्यालाल पंचाल के यहां किराये से रहते थे उनके यहां से चोरो द्वारा करीब पांच लाख रुपए की नगदी एवं गहने चुराए गए , धूमसीह सिंगाड़ द्वारा बताया गया की मे जहाँ निवास करता हु वहा चोरो द्वारा करीब 4 ताले तोड़े गए एवं अमलारी के लोकर से नगदी एवं गहने ले गए , इस घटना से कॉलोनी वासी भयभीत है एवं उनका कहना है की यहां पुलिस की गस्त बड़ाई जाए ।

Trending