झाबुआ

फुटपाथ और सड़क पर खड़े वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही जारी

Published

on

झाबुआ – पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में यातायात पुलिस की तमाम समझाइश के बाद भी चालक अपने वाहनों को सड़क पर देर तक खड़ा कर रहे हैं। इससे ट्रैफिक समस्या उत्पन्न होती है। यातायात थाना प्रभारी राजुसिंह बघेल एवं उनकी टीम द्वारा सड़क पर देर तक खड़े रहने वाले वाहनों को समझाइश देकर हटवाया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में बुधवार सुबह यातायात पुलिस द्वारा झाबुआ शहर के राजगढ़ नाके से मण्डी गेट तक भ्रमण कर अशोका होटल के सामने अस्त व्यस्त लगने वालो वाहनो के लिये होटल संचालक को हिदायत दी गयी। इस मार्ग पर लगे छोटे-बड़े वाहनो को हटवाया गया एवं यहां स्थित शौरूम एवं फायनेंस कंपनियो में कार्यरत व्यक्तियों को सख्त समझाईश दी, कि वाहनों को रोड पर पार्क ना करे । इसके अलावा लोडिंग वाहन तीन पहिया वाहन चालकों को भी अपने वाहनों को रोड पर पार्क न करने की हिदायत दी जिससे आवागमन बाधित हो । इसके अलावा  दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की समझाइश दी व बिना हेलमेट पाये गये , तो मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की बात भी कही । इसी प्रकार मेघनगर नाके पर आटो गैरेज संचालको को अपने प्रतिष्ठान को मार्ग के साइड में लगाने एवं नियमों का पालन करने की समझाईश दी गयी। यातायात पुलिस थाना प्रभारी राजुसिंह बघेल द्वारा आमजन से यह अपील की गयी कि अपने वाहनो को मार्गो पर खड़े ना करें अन्यथा वाहन जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करें, तीन सवारी ना चले, वाहन पर मानक नंबर प्लेट लगवाये, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें।

Trending