अलीराजपुर

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत ने शा . कन्या आश्रम का किया निरिक्षण , व्यवस्थाओ मे सुधार करने के दिए निर्देश ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत द्वारा सोड़वा विकासखंड के मथवाड़ क्षेत्र के शासकीय कन्या आश्रम का निरिक्षण किया गया वहा उन्होंने छात्राओं से शिक्षा एवं मिल रहे भोजन के बारे मे जानकारी ली एवं उनके रहने एवं पड़ने की व्यवस्था देखि उसके बाद किचन का निरिक्षण कर भोजन की गुणवत्ता भी देखि , छात्राओं से कोई शिकायत नहीं पाई गईं पर कुछ अव्यवस्था देख स्कुल प्रबंधक को सुधार हेतु दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर उनके साथ छकतला मंडल अध्यक्ष गोबिंद आवासीया एवं सोड़वा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी एवं मथवाड़ सरपंच भलसिंह कनेश मौजूद रहे ।

Trending