झाबुआ – जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा द्बारा समय समय पर देशभर में तेरापंथ सभा की सार संभाल की जाती है । इस हेतु महासभा द्बारा पूरे देशभर में प्रभारी नियुक्त किए हैं । इसी कड़ी में आंचलिक प्रभारी निलेश रांका ,सभा प्रभारी पंकज कोठारी, सभा प्रभारी रामणलाल जी कोटडिया गुरुवार दोपहर 3:00 बजे संगठन यात्रा लेकर झाबुआ तेरापंथ सभा भवन पहुंचे । संगठन यात्रा की अगवानी के लिए तेरापंथ सभा के सदस्य भी सभा भवन पर उपस्थित थे । सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ मीटिंग प्रारंभ हुई । तेरापंथ सभाध्यक्ष मितेश गादीया ने शब्दों के माध्यम से प्रभारीगण का स्वागत किया व परिचय दिया । तत्पश्चात आंचलिक प्रभारी निलेश रांका ने तेरापथ सभा के परिवार जनों व सदस्यों की जानकारी ली । साथ ही तेरापंथ सभा के संचालन व कार्यप्रणाली को लेकर जानकारी प्राप्त की । साथ ही ज्ञानशाला में प्रशिक्षिकाओं की कार्य प्रणाली व बच्चों को लेकर भी संपूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा ज्ञानशाला के संचालन को लेकर भी दिशा निर्देश दिए । आंचलिक प्रभारी ने तेरापंथ महासभा द्वारा चलाए जा रहे सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी । सभा प्रभारी रामणलाल जी कोटडिया और पंकज कोठारी ने सभा से संबंधित संपूर्ण जानकारी को फॉर्म के माध्यम से पूर्ण किया । तेरापंथ सभा अध्यक्ष मितेश गादीया ने आंचलिक प्रभारी से झाबुआ में नवीन तेरापंथ सभा भवन के निर्माण कार्य को लेकर भी अपनी बात रखी तथा इस नवीन तेरापंथ सभा भवन के निर्माण में सहयोग हेतु निवेदन भी किया । प्रभारीगण द्वारा सभा अध्यक्ष की बात को महासभा तक पहुंचने की बात कही । तथा उन्होंने सभा अध्यक्ष से आवेदन के माध्यम से भी अपनी मांग, तेरापंथ महासभा तक पहुंचाने की बात कही । अंत में तेरापंथ सभा के कोषाध्यक्ष दीपक चौधरी द्वारा प्रभारीगण का आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान तेरापंथ समाज से वरिष्ठ सुश्रावक अशोक भंडारी, पूर्व अध्यक्ष नीरज गादिया , कोषाध्यक्ष दीपक चौधरी , मीडिया प्रभारी पियूष गादिया आदि उपस्थित थे ।