झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र में किसान बंधुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं विभिन्न संवर्धन ईकाईयों का निरीक्षण किया गया , कृषि विज्ञान केन्द्र में नवाचार के रूप में ऑइस्टर मशरूम की यूनिट स्थापित कर संवर्धन किया जा रहा है। जिसमें अस्थाई शेड में ऑइस्टर मशरूम का उत्पादन किया जाता है। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा ऑइस्टर मशरूम शेड का निरीक्षण प्रसन्नता व्यक्त की। जिले में लगभग 40 किसानों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाकर ऑइस्टर मशरूम की कृषि की जा रही जिसे जिले की विभिन्न होटलो में मार्केटिंग की उपलब्धता दी जा रही है। कलेक्टर द्वारा वृहद स्तर पर किसानो को ऑइस्टर मशरूम के मार्केट उपलब्ध कराये जाने के प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया , इन्दौर कृषि महाविद्यालय से आयी छात्राओं द्वारा बनाये इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम के मॉडल को कलेक्टर नेहा मीना के सामने प्रस्तुत किया, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना के तहत निर्मित फलों के बगीचे का कलेक्टर नेहा मीना द्वारा निरीक्षण किया गया। बगीचे में चिकू की कालीपत्ती किस्म, अमरूद की लखनाउ 49 एवं ललित के एवं सीताफल के बालानगर किस्म के पौधे लगाये गये है , कलेक्टर द्वारा बरबरी बकरी पालन एवं संवर्धन इकाई का निरीक्षण किया गया जिसमें बकरी की ब्रीडिंग एवं दुग्ध उत्पादन से सम्बन्धी गतिविधिया की जाती है एवं प्रशिक्षण दिया जाता है , कलेक्टर द्वारा इकाई में अण्डो की हेचर मशीन एवं सेटर मशीन का निरीक्षण किया गया साथ ही अण्डों के स्टोरेज का निरीक्षण किया गया , कलेक्टर द्वारा गौ पालन एवं संवर्धन ईकाई में गाय को दिये जा रहे चारे अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया , कलेक्टर द्वारा केन्द्र पर वर्मीकम्पोस्ट , फास्फोकम्पोस्ट एवं प्राकृतिक खेती के लिए आवश्यक खाद हेतु बनायी व्यवस्था का अवलोकन किया गया। जिसमे फोर पिट सिस्टम के माध्यम से वर्मीकम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है एवं वर्मी वॉश के निर्माण यूनिट का अवलोकन किया गया , कलेक्टर द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र एवं किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग दोनो की मृदा परीक्षण लैब का निरीक्षण किया एवं लैब को अपडेट किये जाने हेतु निर्देशित किया ।