राणापुर। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम व प्रधानमंत्री सुरक्षित मातत्व अंतर्गत ऐसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहा पर सोनोग्राफी की सुविधा नहीं है ऐसे स्थानों से गर्भवती महिलाओ को निःशुल्क सोनोग्राफी प्रदान करने हुए बेहतर स्वास्थ्य सेवाये प्रदान किए जाने के उद्देश्य से पंजीकर्त निजी चिकित्सालय मे निःशुल्क सोनोग्राफी सेवाये प्रदान करने की शुरुआत दिनांक 26.12.2024 को विकासखण्ड राणापुर मे की गई। जिसमे डॉ. एन. के. पठान , जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. उषा गहलोत मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी , श्री राजाराम खन्ना , जिला कार्यक्रम प्रबधक डॉ.जी. एस. चौहान चिकित्सा अधिकारी द्वारा विकासखंड राणापुर मे पंजीकत निजी चिकित्सालय माँ बगुलामुखी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मे गर्भवती महिलाओ की निःशुल्क सोनोग्राफी कारवाई जाकर स्वास्थ्य सेवाये प्रदान की गई | उक्त योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओ की निजी चिकित्सालय मे सोनोग्राफी किए जाने पर प्रति सोनोग्राफी राशि 500 रुपये का भुगतान निजी चिकित्सालय को भोपाल द्वारा सीधे ऑनलाईन के माध्यम से प्रदान किया जावेगा |